सम्माननीय समाज बंधुओ,
जय श्री बिठ्ठल जय श्री नामदेव
श्री नामदेव छीपा समाज की सर्वोच्च संस्था "अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा समिति [रजि.] कोटा के वेबस्थल [वेबसाइट] पर आपका अभिनंदन है ! मुझे यह जानकर बहुत ही हर्ष की अनुभूति है कि आपने अपने श्री नामदेव छीपा समाज के वेबस्थल पर आकर समाज की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने की इच्छा प्रकट की है ! श्री नामदेव छीपा समाज की यह वेबसाइट पूर्व से संचालित है l इसमें कुछ आवश्यक संशोधन किए गए हैं l
सदस्यता के सन्दर्भ में,
शीर्षक सदस्यता के माध्यम से आप राष्ट्रीय महासभा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं l आप सभी समाज बंधुओ से अनुरोध है कि राष्टीय महासभा के सदस्यता अभियान में भाग लेकर नियमानुसार सदस्यता लेने हेतु आवेदन करे l
जनगणना के सन्दर्भ में,
शीर्षक जनगणना के माध्यम से समाज बंधु अपने परिवार के सदस्यों की सम्पूर्ण जानकारी इस पोर्टल पर अपडेट कर सकेंगे , जिससे कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में स्थित हमारे समाज की कुल जनसंख्या एवं अलग-अलग राज्यों के रहवासी हमारे समाज बंधुओ के बारे में जानकारी मिल सकेगी l अपने परिवार की पूर्ण जानकारी शीर्षक जनगणना के माध्यम से अपडेट करें l
वेबसाइट प्रत्येक संस्था/समाज का आईना होती है, इस स्थल पर आपको कई समाज से संबंधित अनेको शीर्षकों एवं उपशीर्षकों के अंतर्गत बहुउपयोगी जानकारीया दी जा रही है l
इस वेबस्थल [वेबसाइट] से आप समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी , महासभा के अनेक प्रकोष्ठ यथा महिला प्रकोष्ठ , युवा प्रकोष्ठ , रोजगार प्रकोष्ठ, रंगाई -छपाई प्रकोष्ठ , शिक्षा प्रकोष्ठ एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य प्रकोष्ठ , सोशल मीडिया एवं तकनीकी प्रकोष्ठ , विधि एवं न्याय प्रकोष्ठ , आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l आप यहां से समाज संपत्ति मंदिर प्रबंधन आध्यात्मिक एवं धरोहर प्रकोष्ठ , समाज साहित्य लेखन एवं प्रशासन प्रकोष्ठ तथा ऑनलाइन पत्रिका की सदस्यता भी प्राप्त कर सकते हैं l
सम्पूर्ण भारतवर्ष में समाज के कितने स्थानों पर छात्रावास हैं, कितने स्थानों पर मंदिर हैं, तथा पूर्व में जिन समाज सेवियो एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को महासभा के द्वारा विभिन्न अलंकरणों से सम्मानित किया गया था l उनकी जानकारी भी यहाँ प्राप्त की जा सकती हैं l छीपा समाज का इतिहास, संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज का व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी भी आप यहाँ प्राप्त कर सकते हैं ! समाज द्वारा भारत को दी गयी सामूहिक विवाह सम्मेलन की अवधारणा तथा वर्तमान स्थिति की जानकारी भी यहाँ से प्राप्त की जा सकती है ! आप इस वेबसाइट का पूर्ण रुप से अवलोकन करें तथा किन किन शीर्षकों के अंतर्गत संशोधन किया जा सकता है या आप के कुछ नए सुझाव हो सकते हैं, देने का कष्ट करें
श्रीराम सोपरा
(राष्ट्रीय अध्यक्ष)
अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा समिति [रजि.]कोटा.